हर व्यापारी यह हमेशा सोचता है कि मेरे बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा सेल्स होना चाहिए, बराबर है, ये तो विचार हर व्यापारी को आता ही है। सेल्स ज्यादा होना चाहिए बराबर है, लेकिन सेल्स ज्यादा होने के लिए सेल्समन सेल्स करते है, टीम सेल्स करती है उसी के साथ साथ मालिक की भी सेल्स बठाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जिमेदारी है।
Right purchasing
Right Customer Analysis
Proper marketing strategy
Team product training and sales development
Business target achievement strategy
हाँ, मैं अपने व्यापार को कई गुना बढ़ाना चाहता हूँ
From 1 Cr to 10 CR. within 6 Months
Watch Real Stories of Real People
स्टाफ सेल्स ट्रेनिंग मैं आप क्या सिखेंगे ?
सेल्स का सुपरस्टार इस ट्रेनिंग में , जो भी सेल्समन नए हो या पुराने हो, उनको आज के ज़माने के हिसाब से ग्राहकों के साथ कैसे कम्युनिकेशन करें उसके साथ साथ उन्होंने क्या सिस्टम और सेल्स का प्रोसेस कैसे अप्लाई करें यह बताया गया है।