हर व्यापारी यह हमेशा सोचता है कि मेरे बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा सेल्स होना चाहिए, बराबर है, ये तो विचार हर व्यापारी को आता ही है। सेल्स ज्यादा होना चाहिए बराबर है, लेकिन सेल्स ज्यादा होने के लिए सेल्समन सेल्स करते है, टीम सेल्स करती है उसी के साथ साथ मालिक की भी सेल्स बठाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जिमेदारी है।